Magh Mela News: आज गौ वंश की रक्षा में संत महात्माओं का महत्वपूर्ण योगदान..


प्रयागराज। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि आज गौ वंश की रक्षा में संत महात्माओं का महत्वपूर्ण योगदान है, जरूरत है आम लोगों के जागृत होने की। शंकराचार्य माघ मेला क्षेत्र सेक्टर 3 त्रिवेणी मार्ग स्थित अपने शिविर में लोगों को संबोधित कर रहे थे। गौ वंश की रक्षा से सम्बन्धित प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू गौ वंश की रक्षा के लिए जागृत नहीं होगा तब तक चुनौती बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि राजनेता एक तरफ तो गाय को चारा खिलाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ गौ रक्षकों को गुंडा अराजक तत्व कहते हैं ऐसे नेता दोहरी चाल वाले होते हैं इनसे जनता को सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि फिर भी इस माहौल में संत महात्मा गौशालाओं के माध्यम से जो गौ वंश की रक्षा हो रही है वो ठीक ही है. गरीबी पालते हैं राजनेता और फायदा उठाते हैं धर्मांतरण करने वाले। कूटनीति गुप्त रखनी चाहिए कार्य सिद्ध होने पर स्वत: लोग जान जायेंगे. राज्य की सुरक्षा की जो नीतियां है उसे गुप्त रखनी चाहिए लोभ भय कोरी भावुकता से रहित राजा ही उत्तम शासन कर सकता है व्यापार तंत्र दिशाहीन हो गया है ज्यादा मुनाफा कमाने के फेर में आजकल मशीनों से दूध निकाला जा रहा है जिससे गौ वंश की रक्षा दुर्लभ होती जा रही है आजकल पुरुषार्थ से अर्थ अर्जन का लोप हो रहा है जप तप अनुष्ठान से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर धार्मिक कार्य इत्यादि करने चाहिए अन्यथा उनका दुष्परिणाम भी हो सकता है। इस अवसर पर शंकराचार्य के निजी सचिव स्वामी निर्विकल्पानंद सरस्वती, आचार्य विवेक मिश्रा, ऋषिकेश ब्रम्हचारी, प्रफुल्ल चैतन्य ब्रम्हचारी, राजेश ब्रम्हचारी, त्यागी महाराज,सुरेश सिंह, मुन्ना सिंह,बीपी सिंह, मयंक शुक्ला, सत्यम, सुरेंद्र पांडेय, प्रतुल वर्मा, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post