Ayodhya News: दिन में जल रहीं स्ट्रीट लाइट, बर्बाद हो रही बिजली..

विनीत कुमार द्विवेदी, ब्यूरो यूपी।

अयोध्या। शहर के अंदर सड़क पर बने  डिवाइडर पर लगी फैंसी पोलो पर लगी स्ट्रीट लाईट मध्य दोपहर में भी जल रही है। इससे हर रोज ना जाने कितने यूनिट बिजली की बर्बादी हो रही है। विद्युत विभाग को भी इस लापरवाही के कारण भारी नुकसान हो रहा। लेकिन इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली का खपत बढ़ जाता है। बिजली विभाग विद्युत बचाव को लेकर तरह-तरह के उपाय करता है। लोगों को समय-समय पर जागरूकता अभियानो के माध्यम से जागरूक करता रहता है। 
इसके बावजूद भी अयोध्या नगर निगम में बिजली नुक्सान को लेकर जिम्मेदार कर्मचारी सक्रिय नही दिखाई दे रहे है। यह मामला अयोध्या रोडवेज सिविल लाइंस एरिया का है। बस अड्डे के ठीक सामने वाली सड़क का है। इस सड़क पर लगी कई स्ट्रीट पोलों पर लाईट को दिन में भी जलते हुए देखा जा सकता हैं। इस कारण हर रोज सैकड़ो यूनिट बिजली की बर्बादी हो रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post