प्रयागराज। मिथिला सांस्कृतिक संगम संस्था, मिथिला सांस्कृतिक संगम प्रयागराज के तत्वाधान में प्रयागस्थ मैथिलों द्वारा होली मिलन कार्यक्रम रखा गया है यह समारोह आज 31 मार्च रविवार को शाम 3 बजे से स्थानीय मिंटो पार्क उर्फ मालवीय पार्क में आयोजित किया जाएगा। अतः आप सभी मैथिलवृंद से आग्रह है कि परिवार सहित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं।
إرسال تعليق