Loksaba Election 2024: कैसरगंज लोकसभा की सीट से कौन मारेगा बाजी, कैसरगंज पर सस्पेंस बढ़ा


बीजेपी ने अभी तक गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं है। जिसके चलते मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के टिकट कटने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी कैसरगंज सीट पर कैंडिडेट घोषित करने के लिए मंथन कर रही है। कुछ मौजूदा सांसद को टिकट दिए जाने के पक्ष में हैं तो कई लोग उम्मीदवार बदले जाने के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की मुलाकात भी सियासी पारा बढ़ा रहा है।

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से नेताओं का पाला बदलना और पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करना जारी है। सोमवार को लालगंज सीट से बसपा सांसद संगीता आजाद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्हें लालगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार घोषित कर सकती है। कई नेता बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने के लिए लखनऊ से दिल्ली तक एक किए हुए हैं। उधर, यूपी की हॉट सीट बन चुकी कैसरगंज सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बीजेपी किसे टिकट देगी ये सवाल राजनीतिक गलियारों में चल रहा है।


सपा से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व० पंडित सिंह के भाई उतर सकते है मैदान में…


समाजवादी पार्टी कैसरगंज से कोई ऐसा प्रत्यासी उतार सकती है जिससे बीजेपी के उम्मीदवार से काटे की टक्कर हो सके, सूत्रों की माने, तो समाजवादी पार्टी से कैबिनेट मंत्री स्व० पंडित सिंह के भाई नरेन्द्र सिंह को उतार सकती है सूत्रों का यह भी कहना है कि, यदि सपा कैसरगंज से नरेन्द्र को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित करती है तो बीजेपी से सपा की काटें की टक्कर होना सुनिश्चित है क्यूंकि अगर बीजेपी से कोई कैसरगंज में दमदार भूमिका निभा सकता है तो वह सिंफ नरेन्द्र ही है .


समाजवादी पार्टी या बीजेपी से…?


अब तक किसी लोकसभा प्रत्यासी की घोषणा कैसरगंज में देखने को नहीं मिली है लेकिन बात सोचने वाली यह भी है कि अगर बीजेपी पहले से रह चुके सांसद बृजभूषण को टिकट देने का विचार बना रही है तो, सूत्रों का यह भी कहना है कि इस बार लोकसभा २०२४ के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पद सकता है क्यूंकि यदि कैसरगंज क्षेत्र की बात करें तो तो वहां के लोगो का कहना है “ जब से जीते है तब से कोई तो दिकता नहीं है बस मोदी के नाम पर वोट पा जाते है” वैसे भी सियासी चाले कब पलट वार कर दें, ये देख पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है 


कैसरगंज लोकसभा चुनाव 2024 :-

गोंडा का कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र अपनी सियासी खेल और शतरंज की बुनियादी नीव से काफी ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है, कैसरगंज, उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है। इस संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्रों को समाहित किया गया है। 1952 में यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था। इस लोकसभा क्षेत्र में बहराइच और गोंडा जिले के कुछ इलाकों को शामिल किया गया है। इसमें से दो विधानसभा क्षेत्र बहराइच जिले के अंदर आते हैं और तीन गोंडा जिले का हिस्सा हैं। लखनऊ से इसकी दूरी 96.6 किलोमीटर है। दिल्ली से इसकी 649.7 किलोमीटर है।


राजनितिक चाले कुछ यूँ समझ आती है कि जब तक भाजपा कैसरगंज से अपना प्रत्यासी घोषित नहीं कर देती तब तक समाजवादी पार्टी भी अपने तास के पत्ते नहीं खोलेगी |

इसका एक कारन यह भी हो सकता है कि जिस सीट पर इतना बवाल मचा हुआ है क्या पता वह सीट बृज भूषण के हाथ से चली ही जाए…





Post a Comment

أحدث أقدم