Lok Sabha Polls: राजद ने जारी की 22 उम्मीदवारों की सूची; सारण से रोहिणी आचार्य, पाटलीपुत्र से मीसा को टिकट


लोकसभा चुनाव से पहले, सभी राजनीतिक पार्टियां ने अपने उम्मीदवारों की सूची प्रकट की है। बिहार की राजनीतिक पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में पार्टी के नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी, मीसा भारती भी शामिल हैं। कुल 22 उम्मीदवारों का नाम सूची में है।

इनमें से कुमार सर्वजीत पासवान गया से, श्रवण कुमार कुशवाहा नवादा से, रोहिणी आचार्य सारण से, अर्चना रविदास जमुई से, जय प्रकाश यादव बांका से, बीमा भारती पूर्णिया से, और मीसा भारती पाटलीपुत्र से उतारी गई हैं। वैशाली से मुन्ना शुक्ला को भी टिकट मिला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post