unnao news: महिला एवं पुरुष पत्रकार के लिए दीमक बना जिले के कई थानों में वांछित कुख्यात

उन्नाव। जिला उन्नाव थाना मांखी के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुमार खेड़ा निवासी शातिर सर्वेश रैदास पुत्र राजू रैदास जिसके द्वारा एक ग्राम की निवासी महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ कर गंदे कृत्यो एवं थाना दही के निकट पुरूष पत्रकार के साथ भी अवैध वसूली जैसे कृत्यों को अंजाम दिया गया था आपको बता दें जहां एक ओर महिला पत्रकार ने थाना माखी एवं पुरूष पत्रकार द्वारा थाना दही में लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचित कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था वहीं दूसरी ओर मुकदमा पंजीकृत होने के करीब 20 दिनों बाद भी ना हो पायी गिरफ्तारी बात यही खत्म नहीं होती बात तो तब शुरू होती जब थाना माखी एवं थाना दही प्रशासन की निगाह में धूल झोंक पुलिस को चकमा देकर फरारी काट चुनौती का विषय बनता चला जा रहा महिला उत्पीडन एवं अवैध वसूलीबाज जैसा खूंखार अपराधी सर्वेस रैदास पुत्र राजू रैदास जो आज भी है पुलिस पकड़ से दूर जहां प्रदेश सरकार की कमान संभाले बुलडोजर बाबा के नाम से जानी जाने वाले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी आये दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश जैसे बङे-बङे वादे करते रहते है वहीं खूंखार कुख्यात सर्वेस रैदास पुत्र राजू रैदास जैसे शातिर शेरे पुस्त दबंग महिला उत्पीडन, अवैध वसूली एवं पुलिस को चकमा दे फरारी काट दे रहा प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को खुली चुनौती जिसकी आज भी ना हो पायी गिरफ्तारी आखिर किस बिल मे छुपकर बैठा है दोषी सर्वेस जो आज करीब 20 दिनों बाद भी ना लगा हाथ जिला उन्नाव थाना दही एवं थाना माखी प्रशासन के आखिर क्यो जिला उन्नाव थाना दही एवं थाना माखी के हाथ छोटे पङ रहे दोषी सर्वेस की गिरफ्तारी को लेकर क्यों है आज भी पुलिस पकड़ से दूर.

संवाददाता: संतोष अवस्थी, उन्नाव


Post a Comment

Previous Post Next Post