फरियादी और नैनी पुलिस टीम दिन भर करती रही इंतजार, लेखपाल और कानूनगो ने कहा 'तू चल मैं आता हूं'
नैनी, प्रयागराज। फरियादी और नैनी थाने की पुलिस दिन भर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के आने का इंतजार करते रहे । वे फोन पर बार-बार यही कहते रहे कि तू चल मैं आता हूं,लेकिन आए नहीं।
करछना तहसील के लेखपाल और कानूनगो की लापरवाही के कारण भुक्तभोगी के प्लाट पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है। पुलिस कमिश्नर तथा परगना अधिकारी करछना को बार-बार प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
भुक्तभोगी का कहना है कि उसके प्लाट पर कब्जा करने वाले अपराधी प्लाट खाली करने के लिए दस लाख रुपए की फिरौती व रंगदारी मांग रहे हैं।
उच्च अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में नैनी बाजार निवासी राजकुमार गुप्ता ने कहा है कि प्रार्थी की माता श्रीमती उर्मिला गुप्ता द्वारा दुबे तालाब स्थित चाका, परगना अरेल,तहसील करछना, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज में लगभग पांच विस्वा जमीन खरीदी गई थी।
1970 में खरीदी जमीन की खसरा, खतौनी प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है। इस भू संपत्ति पर पिछले 55 वर्षों से प्रार्थी काबिज, दाखिल है। चारों ओर से बाउंड्री बनी हुई है तथा लोहे का गेट भी लगा है।
आरोप है कि गत दिवस दिनदहाड़े कई बदमाशों ने प्रार्थी के मकान पर धावा बोला और गेट को तोड़ दिया।
नैनी क्षेत्र के एक भू माफिया द्वारा कई अपराधियों एवं महिलाओं की मदद से जबरन घुसकर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। प्लाट में प्रार्थी के रखे हुए घरेलू उपयोग के समान एवं मकान निर्माण हेतु रखी गई सामग्री को यह लोग उठा ले गए।
मौके पर पहुंचकर जब प्रार्थी ने विरोध किया तो इन लोगों ने प्रार्थी के साथ मारपीट की। वहां पर मौजूद कब्जा करने वाली महिलाओं ने लाठी डंडा और लोहे की राड से जानलेवा हमला किया। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि यह लोग उसके प्लाट पर अवैध कब्जा करने की नीयत से वहीं टहलते रहते हैं और मौके पर जाने पर डराते धमकाते हैं।
इन लोगों ने वहां पर एक टीन शेड डालकर वहां चार-पांच महिलाओं को जबरदस्ती घुसेड दिया है और मौके पर जाने पर ये महिलाएं गाली गलौज करती हैं तथा फर्जी केस में फंसाने की धमकी देती हैं । अपराधी प्रवृत्ति की महिलाओं को आगे करके प्लाट पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है तथा महिलाओं एवं प्लाट से कब्जा हटाने के लिए दस लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है।
प्लाट पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत परगना अधिकारी करछना से की गई। उन्होंने राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को प्रभारी निरीक्षक थाना नैनी को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश भी दिया है। इस निर्देश के तहत कल दिन भर पीड़ित एवं नैनी पुलिस टीम लेखपाल और राजस्व निरीक्षक का इंतजार करती रही। लेकिन यह लोग नहीं आए। दिन भर थाने में बैठे रहने के पश्चात शाम को भुक्तभोगी निराश होकर घर वापस आ गया। इस मामले में पीड़ित राजकुमार गुप्ता का कहना है कि वो कई दिनों से तहसील व थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रार्थी की बाउंड्री वाल तोड़कर वहां स्थाई निर्माण करने की फिराक में लगे हैं। प्रार्थी ने संबंधित अधिकारियों से उसके प्लाट पर अवैध कब्जा कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
إرسال تعليق